हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिले के गरखा थाना क्षेत्र के कसीना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार की शाम एक किशोर अचेत हो गया। अन्य तीन किशोर घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों व परिजनों ने सभी को गरखा सीएचसी लाया। जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी ने अंकित कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृत किशोर कसीना निवासी विकास कुमार राम के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है। जो आठवीं वर्ग का छात्र था। घायलों में बबन राय का 7 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार, रंजीत कुमार का 5 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, सरवन कुमार के 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चों अपने दरवाजे के पेड़ के पास खेल रहे थे, इसी दौरान घटना हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजन को सौंप दी जाएगी।