Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

डीएम की पहल से विकसित सारण पुस्तकालय छपरा का किया गया लोकार्पण



 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 


सारण डीएम अमन समीर की पहल से छपरा में पूर्व से निर्मित भवन में  सारण पुस्तकालय की स्थापना बुधवार को की गई है। यह पुस्तकालय भवन छपरा के एलआईसी भवन के सामने स्थित है।

    इस पुस्तकालय को सीएसआर के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विकसित किया गया है। 

   इस पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये सभी तरह की आवश्यक पुस्तकें , अखबार, मैगजीन आदि उपलब्ध रहेंगी। कोई भी छात्र/छात्रा यहाँ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं।

   यहाँ पर पेयजल हेतु आरओ की सुविधा सहित शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

     जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज इस पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

    इस अवसर पर श्री समीर ने कहा कि जिला में डीएम के रूप में पदस्थापित होने के उपरांत कुछ समाज सेवियों एवं छात्रों द्वारा एक ऐसे पुस्तकालय की आवश्यकता बताई गई जिसमें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं के अध्ययन हेतु विशेष व्यवस्था हो। प्राप्त जानकारी के आधार पर इस भवन में पुस्तकालय को विकसित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से इस पुस्तकालय को विकसित किया गया है।

    उन्होंने कहा कि यहाँ इंजीनियरिंग, मेडिकल , बैंक पीओ, यूपीएससी, बीपीएससी एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये आवश्यक पुस्तकें, मैगज़ीन एवं समाचार पत्र आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पुस्तकालय को दैनिक आवश्यकताओं के लिये वित्तीय रूप से स्वाबलंबी बनाने हेतु व्यवहारिक शुल्क लेने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि यह पुस्तकालय जिला के युवाओं को उनके लक्ष्य की पूर्त्ति में मददगार सिद्ध होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies