हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 22 अगस्त 2024*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा/ रिक्त दुकान, खाद्य विपणन, मंडी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। ई- केवाईसी को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा सबसे कम ई केवाईसी करने वाले विकास खंड को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रगति बढाई जाए नहीं तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर कैम्प लगाते हुए शत प्रतिशत ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करे तथा कैम्प की जानकारी के लिए मुनादी भी करवाएं। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से कैम्प पर जाएं। ई श्रमिक सत्यापन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोटे की रिक्त एवं निलंबित दुकानों को लेकर भी जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि एस एच जी ग्रुप की महिलाओं को प्राथमिकता पर रखा जाए। माॅडल शाप, राशन वितरण एवं आधार सीडिंग, आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत धान एवं बाजरा खरीद को लेकर भी संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खरीद के समय आवश्यक व्यवस्थाएं एवं छाया तथा पेयजल का भी विशेष ध्यान रखा जाए। नमी मीटर को लेकर भी संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक केन्द्र पर नमी मीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा नमी मीटर की पूर्ण जानकारी भी केन्द्र पर उपस्थित कार्मिकों को हो।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहें लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें तथा समस्त संबंधित विभागों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग एवंसमस्त पूर्ति निरीक्षक ,एआरओ एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।