ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती हरितालिका तीज पर्व के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) के तत्वावधान में वामा सारथी के सदस्यों व पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती सभागार कक्ष में दिनांक-04.08.2024 को अध्यक्षा वामा सारथी बस्ती श्रीमती रितु चौधरी पत्नी पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के मार्गदर्शन में हरितालिका तीज कार्यक्रम का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | हरितालिका तीज कार्यक्रम के दौरान यथा अग्रलिखित प्रतियोगिताओं 1. थाली प्रतियोगिता (प्रथम अरूण, द्वितीय आयुषि तृतीय अंकिता), 2. आरती प्रतियोगिता(प्रथम-परी, द्वितीय-अंजलि, तृतीय-आकांश) 3. मेंहदी प्रतियोगिता(जिसकी प्रथम विजेता-सुप्रिया, द्वितीय विजेता- आकांक्षा द्वितीय-तनु) 4. म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता(जिसकी प्रथम विजेता- मधु सिंह, द्वितीय विजेता-शालू) 5. चूड़ी प्रतियोगिता(प्रथम विजेता- किरण, द्वितीय विजेता- कंचन), 6. कप-प्लेट प्रतियोगिता(प्रथम-शीला, द्वितीय-नीलम) का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बस्ती, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण के साथ पुलिस परिवार के सदस्य मौजद रहें |