हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थानाध्यक्ष दुबौलिया चंद्रकांत पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 04.0820.24 को रात्रि 8:00 बजे दो पक्ष मुकदमेबाजी/पुरानी रंजिश को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे जिसकी सूचना डायल- 112 को हुई मौके पर डायल 112 के कर्मचारी पहुंचे जिस पर उसी गांव के एक व्यक्ति के द्वारा डायल 112 के कर्मचारियों पर जान से मारने के नीयत से बोलेरो चढ़ाने का प्रयास किया गया, जिसकी सूचना तत्काल डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा वायरलेस सेट व मोबाइल फोन से घटना के संबंध में थाना दुबोलिया को अवगत कराया गया, घटना को संज्ञान में लेकर थानाध्यक्ष दुबौलिया मय हमराह व समस्त फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्ष आपस में मारपीट गाली गलौज कर रहे थे शांति व्यवस्था बहाल करने का प्रयास करने पर दोनो पक्ष उग्र होकर एक साथ पुलिस बल के उपर ही हमलावर हो गए तथा जानलेवा हमला करते हुए पत्थर चलाने लगे जिसके दौरान थानाध्यक्ष दुबौलिया व दो आरक्षी को भी चोट लगी। जिसके संबंध में थाना दुबौलिया पर मु0अ0सं0 128/24 धारा 191(2), 190, 131, 121(1), 132, 125,115(2) ,352,351(3),109 बीएनएस व 07 सीएलए एक्ट बनाम 22 नामजद व 40 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया ।जिसमें 07 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आवश्यक एवं विधिक कार्रवाही हेतु भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. थानाध्यक्ष दुबौलिया चंद्रकांत पाण्डेय जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 जय प्रकाश चौबे थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
3. कां0 मनो ज यादव, कां0 अखिलेश यादव,अरुण यादव,कां0 शिवम सिंह,
कां0 लिखित राजभर, कां0 राकेश तिवारी, कां0 राजीव रंजन, कां0 शिवबन्ध यादव थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।