हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 21 अगस्त 2024*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की अध्यक्षता में श्री गणेश चौथ मेला चंदौसी की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी ने मेला आयोजन की रूपरेखा एवं उसकी तैयारी के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर से 25 सितंबर तक मेले का आयोजन किया जाएगा नगर में 7 सितंबर को रथ यात्रा निकाली जाएगी।
रथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि रथ यात्रा मार्ग में जो तार नीचे हैं उनको एक टीम का गठन करते हुए ऊंचा कराया जाए और टीम को सक्रिय रखने के लिए निर्देशित किया जिलाधिकारी ने कहा कि टीम के मोबाइल नंबर उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उप जिलाधिकारी ने नगर की सड़कों की मरम्मत को लेकर भी जिलाधिकारी को अवगत कराया उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाएगा जिससे मेला में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका की तरफ से साफ सफाई की हुई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी
मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाए जाएंगे और जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी पैरामेडिकल स्टॉप तैनात रहे इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।
रेलवे और रोडवेज से आवागमन को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि एक सूची बनाएं कितनी गाड़ियां मेले के दृष्टिगत बढ़ाई जाएगी और क्या क्या रूट होंगे।
अग्निशमन विभाग को लेकर भी चर्चा की गई पुलिस और यातायात को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मेला की दृष्टि से जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नगर में ई-रिक्शा को लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त मेला समिति के पदाधिकारी से समस्या के विषय में जानकारी प्राप्त की और समस्या से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्या को संज्ञान में लेते हुए समय रहते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। प्रत्येक स्टॉल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए सुरक्षा की दृष्टि से।
पुलिस अधीक्षक ने मेला पदाधिकारी से कहा कि मेले का मानचित्र बड़े पोस्टर में प्रकाशित किया जाए जिससे लोग मानचित्र के आधार पर मेले का अवलोकन कर सकें। और उन्होंने कहा कि मेले में प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग रहेगा।
जिलाधिकारी ने मेला पदाधिकारी से कहा कि मेले में आने-जाने के लिए रास्ते पूर्ण रूप से क्लियर होने चाहिए और उन्होंने कहा पारदर्शी तरीके से दुकानों का आवंटन किया जाए मेले लगाने के लिए अनुमति संबंधित उप जिलाधिकारी चंदौसी से समय से ले लें जिससे अनुमति प्रदान करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में प्लास्टिक प्रत्येक दशा में प्रतिबंधित रहेगी मेले में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाए और जिलाधिकारी ने क्षेत्रधिकारी चंदौसी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल का प्रतिदिन निरीक्षण करें जिलाधिकारी ने कहा कि मेले को पारंपरिक रूप से मनाया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ प्रदीप कुमार सिंह नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू, मेला समिति के पदाधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।