भारत स्काउट और गाइड गोरखपुर की आवश्यक बैठक संपन्न
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश गोरखपुर के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह की अध्यक्षता में अयोध्या दास स्काउट कुटीर में सम्पन्न हुई, बैठक में सर्वप्रथम स्काउट प्रार्थना किया गया, इसके बाद जिला सचिव रंजना राय ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, कोषाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने आय-व्यय प्रस्तुत किया,डीओसी गाइड इशरत सिद्दीकी ने संगठन के कार्यों की रुपरेखा प्रस्तुत किया, डी टी सी स्काउट अजय कुमार सिंह एवं डी टी सी गाइड प्रतिमा शुक्ला ने प्रशिक्षण की आख्या प्रस्तुत करते हुवे बताया कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के 60 शिक्षिकाओं की बेसिक गाइड कैप्टन की ट्रेनिंग पूरे मंडल स्तर की गोरखपुर में सफलता पुर्वक कराया गया।
बैठक में जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स ज्ञानेन्द्र ओझा ने कहा कि शासन के आदेश के पालन में बेसिक शिक्षा के सभी बच्चों को एक सेट स्काउट ड्रेस बनवाने हेतु प्रयास किया जाये।
बैठक में नव नियुक्त सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश सैनी का स्वागत किया गया। बैठक में जिला आयुक्त स्काउट डा दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों को स्काउट गाइड की गतिविधियों से परिचित कराना होगा उनमें दल पंजीकरण कराना होगा।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य एवं जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड के अधिक से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण देकर राज्य पुरस्कार हेतु तैयार कराया जाये,जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उपयोगी होगा, उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं ट्रेनर्स से इसके लिए सतत प्रयास करने को कहा, उन्होंने बी यस जी ज्ञान प्रतियोगिता एवं सर्वोत्तम कैडेट्स रैली में अधिक से अधिक स्काउट गाइड को प्रतिभाग कराने को निर्देशित किया,जिससे अधिकाधिक लोगों में सेवा भावना भरकर जिला संस्था को सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कराया जा सके,
भारत स्काउट गाइड की इस बैठक में सर्व श्री राम जन्म सिंह, डा दिनेश मणि त्रिपाठी,अचिंत्य लाहिणी,रंजना राय,राकेश सैनी,ज्ञानेन्द्र ओझा,वाचस्पति शुक्ला,श्रीराम मिश्रा,इशरत सिद्दीकी,अजय कुमार सिंह,प्रतिमा शुक्ला,दीनदयाल गुरु जी,श्वेता सिंह,सुषमा त्रिपाठी,गिरिजेश पाण्डेय,नरेन्द्र प्रताप सिंह,अर्चना चौधरी,रामआशीष विश्वकर्मा,ओम प्रकाश उपाध्याय,चंद्रकांति गुप्ता,राजेश चौधरी,अनन्या राय,राजू मौर्य,शिवेंद्र गोपाल,खुशबू गौड़, गौरी गुप्ता, नंदिनी सैनी,जुली भारती उपस्थित थे,
अन्त में राष्ट्र गान के बाद बैठक स्थगित किया गया।यह बाते ज्ञानेंन्द्र ओझा (जिलाआयुक्त) एडल्ट रिसोर्स स्काउट गोरखपुर ने बताई।