हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 7 अगस्त 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया के अध्यक्षता में श्री अन्न को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने श्री अन्न के उपयोग के बारे में जानकारी दी और उन्होंने श्री अन्न के कार्य योजना के बारे में भी जिलाधिकारी को अवगत कराया।
श्री अन्न (मोटा अनाज) को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को मोटे अनाज का उपयोग करना चाहिए जिलाधिकारी ने कहा कि मोटे अनाज के प्रति लोगों को जागरूक करें जिससे अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग कर सकें । जिलाधिकारी ने श्री अन्न की विशेषताओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि समीक्षा बैठकों में भी मोटे अनाज का प्रयोग किया जाए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।