हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर ऊं
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 16 अगस्त 2024*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने विकासखंड संभल के प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को चैक किया जो जिलाधिकारी द्वारा निपुण भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ग्राम सलारपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय को चैक किया।
जिलाधिकारी ने बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता को कक्षाओं में जाकर देखा और बच्चों से पढ़ाई के विषय में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया और अध्यापकों से बच्चों को पढ़ाने के विषय में जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने अध्यापकों की पढ़ाने के तरीके को लेकर स्कूल के समस्त अध्यापकों की सराहना की और जिलाधिकारी ने समस्त जनपद के अध्यापकों से कहा कि 5 सितंबर 2024 तक बच्चों को 50% निपुण बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे उन अध्यापकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने रुकनुद्दीन सराय प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया स्कूल की समस्त व्यवस्थाएं सही पाई गयीं। और जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल की छत की सफाई कराई जाए जिससे स्कूल में गंदगी ना रहे। उन्होंने स्कूल में एक टीन शैड बनवाने के लिए भी निर्देशित किया।
बदायूं दरवाजा प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई एवं स्कूल की रंगाई पुताई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जिलाधिकारी ने पढ़ाई की गुणवत्ता को भी चैक किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि निपुण संभल के अंतर्गत 31 अक्टूबर 2024 तक विकासखंड संभल को निपुण संभल बनाना है। उन्होंने कहा कि मिशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों को शत प्रतिशत संतृप्त करना है।
इस अवसर पर विकासखंड अधिकारी संभल प्रेमपाल सिंह सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।