ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
जिसमें टीआई मनोज कुमार राय, टीआई अजीत कुमार पाण्डेय, टीएसआई रामवृक्ष यादव व अन्य यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया ।अभियान के क्रम में शहर क्षेत्र के चौराहों/तिराहों पर मोडिफाईड साइलेन्सर के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 52 वाहनों की चेक किया गया 04 वाहनों के विरूध चालान की कार्यवाही की गयी ।
ट्रांसपोर्टनगर से मुंशी प्रेम चन्द मार्ग पर अनाधिकृत रूप से खड़े दो/चार पहिया वाहनों के विरूद्व प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये अनाधिकृत रूप से खड़े 89 दो / चार पहिया वाहनों के विरूद्ध एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी तथा सड़को पर लगे ठेले, खोमचे वालों को हटाया गया। तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 733 वाहनों का चालान विभिन्न धाराओ में किया गया तथा सड़को पर लगे ठेले, खोमचे वालों को हटाया गया । साथ ही वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठाने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के लिये आम नागरिको से अपील की गयी।