फिरोजाबाद को मिली नई ओवर ब्रिज की सौगात होगा विस्तार
सदर विधायक फिरोजाबाद मनीष असीजा जी के अथक प्रयासों से फिरोजाबाद के सम्मानित निवासियों के लिए अति महत्वपूर्ण, जन कल्याणकारी, लोकहित में अति आवश्यक कार्य होने जा रहा है शीघ्र ही CL जैन डिग्री कॉलेज के सामने से चढ़ता हुआ ओवर ब्रिज सुहाग नगर चौराहे, जैन मंदिर, सुभाष तिराहे होता हुआ एसपी सिटी ऑफिस के सामने तक तथा नगला बरी और जाटव पुरी चौराहे को क्रॉस करता हुआ रसूलपुर थाने से पहले तक ओवर ब्रिज बनने जा रहा है।इससे सुहाग नगर, सुभाष तिराहा, जैन मंदिर नगला बरी तथा जाटव पूरी चौराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी,
बड़े और भारी वाहन सीधे ओवर ब्रिज होकर निकल जाएंगे,
शहर लोगों को आवागमन में मिलेगी बहुत सुविधा, दुर्घटनाओ में आएगी बहुत बड़ी कमी।