हजरत कमरुद्दीन शाह बाबा का सालाना उर्स बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया
प्रयागराज नैनी कोतवाली छेत्र में हजरत कमरुद्दीन शाह बाबा का 41 वा सालाना उर्स बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया उर्स में दूर दूर से आए हुए जायरिनो ने मजार पर चादर वा गुलाब की फूल की माला चढ़ाकर मन्नते मानी वा हिंदुस्तान मुल्क की सलामती के लिया भी दुआ मांगी गई अर्श में मेले का भी आयोजन किया गया था जिसमे बच्चे बूढ़े जवान वा महिलाओं ने अपने जरूरतों के समान की खूब खरीददारी भी की बच्चों ने झूले पर झूम मजा लिया उर्स में
कमेटी मेंबर
पूर्व सभासद जुनैद अहमद अनवर अली ठेकेदार फिरोज आलम ठेकेदार नूर अहमद तौसीफ अहमद सल्लू भाई सलाउद्दीन उर्फ अंग्रेज राज मोहम्मद अनवर मार्बल आरिफ ठेकेदार बबलू भाई ट्रक जावेद बाबा सभी लोगों के मेहनत और सहयोग से हजरत कमरुद्दीन शाह बाबा का उर्स धूमधाम से मनाया गया लेप्रोसी चौराहा नया पुल नैनी