Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

मंडलायुक्त श्री आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न कार्यालयों में जन सामान्य द्वारा कार्यालयों में जाने पर सामान्य कार्यों के लिए भी समस्याओं का सामना करने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं जिसमें विधिक और प्रक्रियागत रूप से सही कार्यों को भी जान-बूझकर लम्बित रखने, कार्य कराने के लिए उत्कोच की मांग करने, जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही, जन शिकायतों को न सुनने आदि जैसी शिकायतें शामिल हैं ।

Top Post Ad

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 





उन्होंने बताया कि कार्यों में पारदर्शिता लाने व जन समान्य के कार्यों को बिना किसी बाधा के ससमय सम्पादित कराने हेतु उचित व्यवस्था के निर्धारण के लिए आम नागरिकों, समाजसेवी संगठनों या नागरिकों से जो विभिन्न विभागों यथा तहसील, ब्लॉक, थाना, रजिस्ट्री, आरटीओ, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, विकास प्राधिकरण, विनियमित क्षेत्र या अन्य किसी कार्यालय में जन सामान्य की शिकायतों सहित कार्यों के सुगमतापूर्वक सम्पादन सम्बन्धी सूचना व सुझाव मोबाईल नम्बर 9454416859 पर व्हाट्सऐप तथा ई-मेल commissioneroffice10@gmail.com के माध्यम से पठनीय भाषा में दिनांक 31 अगस्त 2024 तक प्रेषित करने का अनुरोध किया जाता है ।

कृपया यह अवश्य सुनिश्चित करें कि निजी और आईजीआरएस शिकायत प्रणाली में शामिल शिकायतें न प्रेषित करें, अपितु सरकारी कार्यालयों में जन सामान्य को होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में ही विवरण और सुझाव भेजें। सर्वोत्तम सुझाव देने वाले 05 व्यक्तियों / संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies