हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना विशेश्वरगंज आज दिनांक 21.09.2024 को श्री मलखान मिश्रा पुत्र सूर्यराम मिश्रा निवासी ग्राम गुलरिहा पण्डित पुरवा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच मय हमराह मालती मिश्रा पत्नी मलखान मिश्रा, मीना देवी पत्नी अवधेश कुमार, संदीप मिश्रा पुत्र दीनानाथ निवासीगण ग्राम गुलरिहा पण्डित पुरवा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच मय बरामद 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद तहरीर हिन्दी लिखित बावत वादी अपनी पत्नी मालती मिश्रा तथा भयहू भीना देवी पत्नी अवधेश कुमार के साथ गुलरिहा देशी शराब ठेका के सामने अपने होटल पर मौजूद थे तभी पुरानी दुशमनी को लेकर पंकज मिश्रा उर्फ रवीन्द्र मिश्रा पुत्र पवन कुमार मिश्रा निवासी प्रताप पुर उपरहर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच दुकान पर आया और गाली गलौज देते हुए मार पीट करने लगे जब मना किया तो उसने एक लोहे का तमन्चा निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा हल्ला करने पर गांव के काफी लोग आ गये तब वादी अपनी पत्नी मालती, भयहूं मीना देवी तथा गांव के सन्दीप मिश्रा पुत्र दीनानाथ मिश्रा की मदद से पंकज मिश्रा के हाथ से तमन्चा छीन लिया और उसे पकड़ लिया गया और थाना लाया गया है के सम्बन्ध में दाखिल किया। दाखिला तहरीर पर उपरोक्त मुकदमा मु0अ0सं0 273/24 धारा 115 (2), 352,351 (3) बी0एन0एस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर सम्बंधित अभियुक्त पंकज मिश्रा उर्फ रवीन्द्र मिश्रा पुत्र पवन कुमार मिश्रा निवासी प्रताप पुर उपरहर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।