हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना सहजनवां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी व0उ0नि0 पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 609/2024 धारा 191(2),126(2),131,115(2),121(1),352,351(3),110 भा0न्या0सं0 से संबंधित अभियुक्त अरूण यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम सुरगहना थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 128/2024 धारा 504/506/436 भादवि व 3(2)5ए एससी एसटी एक्ट में वांछित बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेने के बाद मोटरसाईकिल से थाना सहजनवां पर वापस आते समय अभियुक्त अनूप यादव द्वारा जबरजस्ती मोटरसाईकिल रोकवाकर मोटरसाईकिल पर बैठ जाना और कहना कि मैं भी थाने चलूंगा । अकुआपार बेलौरा के बीच पंहुचने पर अनूप यादव मोटरसाईकिल रोकवाने लगा, तब तक पीछे से अभियुक्त अरूण यादव द्वारा अपने चार-पांच साथियों के साथ आकर मोटरसाईकिल रोक लेना व गाड़ी की चाभी निकालकर हमला करना व गाली गुप्ता देते हुए मारपीट कर चोट पहुँचाना तथा घमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार की टीम-
1. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 राकेश सिंह थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 आशीष सिंह थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 जितेंद्र यादव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 विकास मिश्रा थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
6. हे0का0 बृजेश यादव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
7. हे0का0 पवन प्रसाद थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
8. का0 मन्नु कन्नौजिया थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
9. का0 दीपू प्रसाद थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
10. म0का0 रीमा यादव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
11. म0का0 गरिमा यादव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
12. म0का0 पूजा यादव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
13. म0का0 अमृता चौबे थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर