हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना मुण्डेरवा थाना प्रभारी कन्हैया पाण्डेय मय मुण्डेरवा पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 उमाशंकर तिवारी मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 165/2024 धारा 140(1)/309(6)/351(2) भारतीय न्याय संहिता व 30 शस्त्र अधिनियम थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती से संबंधित नामित वांछित अभियुक्त सत्यब्रत सिंह उर्फ विपिन सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह साकिन इजरगढ थाना कलवारी जनपद बस्ती को मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर इचड़वा पुलिया पर से दिनांक 09.09.2024 समय करीब 23.00 बजे गिरफ्तार किया गया। बाद करने आवश्यक विधिक कार्यवाही गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थाना प्रभारी श्री कन्हैया पाण्डेय थाना मुण्डेरव जनपद बस्ती।
2. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री उमाशंकर तिवारी जनपद बस्ती।
3. हे0का0 रमेश चौहान स्वाट टीम जनपद बस्ती।
4. का0 किशन सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती ।
5. का0 अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती ।
6. का0 सुघेन्द्र तिवारी स्वाट टीम जनपद बस्ती ।
7. का0 अभिलाख सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती।