हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)17 सितंबर 2024*
माननीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर सिंह प्रजापति जी ग्राम भोपतपुर पहुंचे एवं पीड़ित परिवारों के घर जाकर हादसे में मृतक हुए लोगों के परिवारों से जाकर मिले और परिवार को सांत्वना दी। परिजनों को माननीय मंत्री जी द्वारा राहत खाद्य सामग्री भी दी गई। तथा माननीय मंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत इस दुखद हादसे में मृतक हुए लोगों के आश्रितों को पांच- पांच लाख रुपये के चेक दिये गये। माननीय मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को शासन की प्रमुख योजनाओं आयुष्मान कार्ड,आदि से मृतकों के परिजनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू,पूर्व मंत्री गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू ,डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया,नगर पालिका अध्यक्ष गुन्नौर खुशबू प्रजापति, खंड विकास अधिकारी रजपुरा अमरजीत सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।