हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)17 सितंबर 2024*
सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा विभाग की प्रगति के बारे में योजना वार जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसमें जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में उद्योग से संबंधित संचालित योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कराए।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित करते हुए कहा कि निवेश मित्र के जो भी प्रकरण है उनका यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं एवं आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।
इसके उपरांत व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें व्यापार कर से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
नगर संभल में जींस को कारोबार को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं व्यापार कर विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विस्तार पूर्वक सर्वे करते हुए सत्यापन किया जाए जिससे सत्यापन के आधार पर चिन्हित कारोबारी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरों में एक अभियान चलाते हुए अतिक्रमण मुख्य मुख्य मार्गो से हटाया जाए और उन्होंने कहा कि नाली से आगे अतिक्रमण किसी भी दशा में ना हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।
व्यापार बंधुओं ने नशीली दवा बिक्री होने के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें जिलाधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि एक टीम बनाकर जनपद में नशीली दवा के कारोबारियों पर छापामारी कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन जनपद में एक अभियान चलाते हुए छापामारी करें और उसकी कार्रवाई अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाई जाए।
इसके उपरांत थाना चंदौसी में पिंक चौकी, यातायात सुगमता, आकांक्षा उत्पाद एवं तीन दिवसीय जनपद संभल उत्सव मनाने के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग राजकुमार तोमर, व्यापार कर विभाग के अधिकारी एवं समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।