प्रशासन रेलवे बोर्ड के आदेश का पालन करते हुए 2018 से पहले वाणिज्य विभाग में भर्ती टी टी संवर्ग को अन्य किसी पद पर मर्जर न करे :- विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कल दिनांक 20/09/2024 को वाणिज्य विभाग के संबंध में रेलवे बोर्ड का एक अहम फैसला सभी क्षेत्रीय रेलवे को मिला है जिसमें यह स्पष्ट रूप से वर्णित है कि 2018 से पहले वाणिज्य विभाग में नियुक्त टी टी संवर्ग को रेलवे के वाणिज्य विभाग में अन्य पदों के साथ मर्ज न करते हुए उन्हें अपने मूल पद टी टी पर ही रखा जाए। पूर्वोत्तर रेलवे में टीटी
संवर्ग का मर्जर अन्य पदों पर किया गया है तथा उनके सीनियरिटी में भी गलती है यह रेलवे बोर्ड के आदेश का उल्लंघन है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर श्री विनोद राय ने प्रशासन से मांग किया है कि रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन का पालन किया जाए एवं 2018 से पहले वाणिज्य विभाग में नियुक्त टी टी संवर्ग को अपने मूल पद पर रखा जाए एवं उनका मर्जर अन्य पदों पर ना किया जाए एवं उनकी सीनियरिटी जो गलत बनाई गई है उसमें सुधार किया जाए। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि प्रशासन के 2018 से पहले वाणिज्य विभाग में नियुक्त टी टी संवर्ग को अन्य पदों पर मर्जर करने से पूरे टी टी संवर्ग में रोष का माहौल है अतः प्रशासन को रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करते हुए तत्काल 2018 से पहले नियुक्त सभी टी टी संवर्ग का मर्जर अन्य पदों पर न करते हुए उनके मूल पद टी टी पर ही रखने की प्रशासन से मांग की जाती है।