हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 5 सितम्बर 2024*
विशिष्ट अतिथि पी. एम. श्री स्कूल कम्पोजिट विद्यालय आटा की शिक्षिका चयनिका वार्ष्णेय, एवं पी. एम. श्री स्कूल इटायला माफी के कपिल मलिक रहे। जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। जिलाधिकारी द्वारा लिखित कविता को एल ई डी पर प्रदर्शित किया गया। सभागार में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षक गीत,कविता आदि प्रस्तुत किये। जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विद्यालय में अध्यापन एवं अन्य व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने में जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिक्षकों को कठिन परिश्रम करते हुए जनपद सम्भल को 31 अक्टूबर तक निपुण जिला बनाना है। हम सभी को प्रयास करने हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक वेद राम द्वारा अपने संबोधन में कहा कि शैक्षिक उन्नयन में शिक्षकों द्वारा प्रयास किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि निपुण सम्भल अभियान के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक रुपरेखा बनायी गयी उसी के चरण में आज शिक्षक सम्मान दिवस आयोजित किया जा रहा है। हमें भाषा ही नहीं गणना में भी बच्चों को निपुण बनाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि गुरुजनों को हमेशा सम्मान देना चाहिए। व्यक्ति की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने शिक्षा के 6 सिद्धांतों शिक्षा निशुल्क हो, शिक्षा आचार्य पर आधारित हो, शिक्षा स्थानीय जीवन पद्धति पर आधारित हो, शिक्षा आजीवन चलती है, शिक्षा सर्वव्यापी होती है, एकात्म दर्शन अर्थात किसी में भेद करने वाली शिक्षा ना हो।
जिलाधिकारी ने पी. एम. श्री के जनपद ब्रांड एम्बेसडर कपिल मलिक को बनाने एवं निपुण सम्भल ब्रांड एम्बेसडर चयनिका वार्ष्णेय को बनाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में पी. एम. श्री स्कूलों पर पुस्तक बनवाने एवं पी. एम. श्री पथ बनवाने को भी कहा। जिलाधिकारी ने सभी को 7 सूत्रों पर अमल करने के लिए भी कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें जनपद को पूरे देश एवं प्रदेश में 31 अक्टूबर तक निपुण बनाकर प्रथम स्थान पर रहना है इसके लिए सभी लोग मिलकर प्रयास करें।
कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी ने बेसिक विभाग से 105 शिक्षक शिक्षिकाओं आईसीडीएस विभाग से 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, माध्यमिक शिक्षा विभाग से 22शिक्षक शिक्षिकाओं एवं उच्च शिक्षा से चार शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।
------------------------------------‐-----------------------------------------------------