हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस यातायात कार्यालय पर समस्त यातायात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिग की गयी । जिसमें आगामी वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दृष्टीगत समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को नियमानुसार कार्यवाही करने तथा सही तरीके से ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️यातायात तिराहा से रेलवे स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन से रोडवेज बस स्टेशन तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया । प्राइवेट नम्बर से अवैध संचालित टैक्सियों की चेकिंग की गयी, जिसमें अवैध रूप से संचालित 12 टैक्सियों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत नियमानुसार सीज की कार्यवाही की गयी ।
➡️सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु ओवर स्पीडिंग एव मदिरा का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ओवर स्पीड में चला रहे 60 वाहनों का चालान आईटीएमएस के द्वारा किया गया तथा पादरी बाजार व टी0पी0नगर चौराहा पर चेकिंग के दौरान मदिरा का सेवन कर वाहन चला रहे 09 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी। साथ ही शहर क्षेत्र में सभी स्थानों पर नियम के विरुद्ध चल रहे कुल 681 वाहनों का चालान एमवी एक्ट के अन्तर्गत किया गया । इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी |