हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना हरैय्या पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में अपराध नियंत्रण व अपराधियों/ वारण्टियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक हरैया श्री गोविन्द कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0संं0- 127/24 धारा 316(2),318(4) ,317(2)BNS से संबंधित वांछित अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र बच्छराज सिंह निवासी ग्राम अमानसिंहपुरवा H/O मुडेरवा ठाकुराईन थाना पयागपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम
1. उ0नि0 बदरूद्दीन खा
2. हे0का0 विनोद यादव
3. हे0का0 उमेश कुमार
4. का0 उमेश कुमार