हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच दिनाँक 12.09.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच, श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त प्रशिक्षु उप निरीक्षकों के छ: माह का आधारभूत व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हुयी समस्याओं के सम्बन्ध मे गोष्ठी की गई। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों का कुशलक्षेम पूछा गया व इसके साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली गई। गोष्ठी में प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों के साथ विभिन्न केस स्टडीज, विवेचना की तकनीकें व व्यावहारिक अनुभवों, जांच की गुणवत्ता, साक्ष्य सकंलन और केस की रिपोर्टिंग पर बातचीत व चर्चा की गयी तथा थाने पर प्रचलित विभिन्न रजिस्टरों के बारे में जानकारी ली गयी तथा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को क्षेत्र की जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व महिला सम्बन्धी घटित अपराधों में विशेष रुचि लेकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व उपाधीक्षक प्रशिक्षु श्री राज सिंह यादव तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।