हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 26.09.2024 को औषधि निरीक्षक संभल, श्री जयेन्द्र कुमार एवम पुलिस बल द्वारा श्री मनु शंकर सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जारई रोड स्थित अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा डाला गया, उक्त अवैध मेडिकल ओम मेडिकल स्टोर के नाम से अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, जिससेे लगभग 80,000 रु मूल्य की एलोपैथिक प्रकार की औषधियाँ नियमानुसार फॉर्म 16 पर सीज की गई तथा संदेह के आधार 4 संदिग्ध नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गए । जिन्हे राजकीय प्रयोगशला लखनऊ भेजा जा रहा है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने एवम् विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषी व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध माननीय सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा ।