हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 30 जुलाई 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर/ न्यायालय, राजस्व वाद, एवं प्रवर्तन/ कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न संबंधित विभागों की समीक्षा की गयी। मंडी आय एवं मंडी आवक को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी ।
आर सी वसूली को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं कम प्रगति होने को लेकर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि आरसी की शत प्रतिशत वसूली की जाए। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों की आरसी हैं उनसे समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
इसके उपरांत प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई खनन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवर्तन के कार्य को बढ़ाया जाए। श्रम विभाग से लंबित आरसी को लेकर जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मंडी समिति, खनन विभाग, आबकारी विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं जिला औषधि निरीक्षक से कार्यवाहियों के विषय में जानकारी प्राप्त की जिसको लेकर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया उन्होंने कहा की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर डीएफओ प्रीति यादव, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी,उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा,उप जिलाधिकारी संभल विकास चन्द्र,डिप्टी कलक्टर विनोद कुमार पांडेय एवं निधि पटेल एवं समस्त चकबंदी अधिकारी,समस्त तहसीलदार संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।