हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 10 सितंबर 2024*
सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की गई।
जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बिंदुवार प्रगति के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं से कितने लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है एवं पेंशन धारकों के कितने प्रतिशत पेंशन उनके खातों में हस्तांतरित की गई है उसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
इसके उपरांत जिला स्तरीय कन्वर्जेंस कमेटी (जिला पोषण समिति) की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस ने प्रगति के बारे में जिलाधिकारी को विस्तार पूर्वक अवगत कराया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आधार मोबाइल वेरीफिकेशन के विषय में अवगत कराया जिसको लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए बच्चों के वजन एवं लंबाई को लेकर जिलाधिकारी ने कहा की प्रगति में बढ़ोतरी की जाए।
होम विजिट को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शत प्रतिशत कार्य किया जाए इसको प्रत्येक दशा में देख लें।
जिलाधिकारी ने सैम एवं मैम बच्चों की बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र (एन आर सी) में बच्चों को पहुंचाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग अपने बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र नहीं ले जाना चाहते हैं तो ऐसे ग्रामों में एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायत में संबंधित कोटेदार एवं ग्राम प्रधान तथा संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों को साथ में लेकर कार्य करें उनको जागरूक करें।
आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अन्नप्रेरणा दुकानों का शुभारंभ किया जाए।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाला पेंटिंग के उद्देश्य के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अच्छी गुणवत्ता की शौचालय बनाए जाएं और उन्होंने कहा कि जनपद की जो बड़ी-बड़ी ग्राम पंचायतें हैं उनको चिन्हित करते हुए उसमें कितनी धनराशि आती है उसके विषय में अवगत कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री अच्छा कार्य कर रही है उनको ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए और जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री क्षेत्र में कार्य सही नहीं कर रही है उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मिशन शक्ति योजना को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया और अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महिला मिशन शक्ति की समीक्षा करते समय जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूलों में महिलाओं एवं छात्राओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति की महिला सदस्यों से सुझाव जाने और जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सदस्य स्कूलों में जाकर अधिक से अधिक जागरूक करें और महिलाओं के लिए अच्छे-अच्छे सुझाव दें।
जिलाधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि सुबह क्षेत्र में जाए एवं साफ सफाई का स्थलीय निरीक्षण करते हुए फोटो ग्रुप में डालें और उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को समस्त विकासखंड अधिकारी ग्राम पंचायत में जाकर एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने वार्डों में जाकर जनमानस के माध्यम से वृहद स्तर पर साफ सफाई करना सुनिश्चित करेंगें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, जिला पंचायत राज्य अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय,जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार सहित समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।