प्रयागराज खुल्दाबाद थाना का मामला हैमेरा नाम बेबी अंजुम है मैं उन्नाव शहर की रहने वाली हूं मेरी शादी 10 अप्रैल 2016 को सैफ हुआ है जो गुलाब बाड़ी कॉलोनी मकान नंबर 12 एफ अटला पुलिस चौकी के बगल में हुई थी तभी से मेरे ससुराल वाले मुझे बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं मेरे पति के भाई बहन आयशा बेगम और क्षमा उनके पति नसरुद्दीन खान हमारा देवर आमिर हुडा खान सब शामिल हैं मेरी ननंद और देवर मुझे बहुत बुरी तरह से मारते हैं मेरा पति भी उन्हीं का साथ देते हैं मेरा साथ नहीं देते इससे पहले भी मैं कंप्लेंट कर चुकी हूं और इन लोगों ने बहला फुसला कर मुझे ससुराल ले आए और यहां पर फिर से मुझे मारने पीटने लगे और धमकी देने लगे की मुंह बंद करके रहो हम तुम्हारे सारे घर वालों को जेल करा देंगे हम वकील हैं पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती और तुमसे बच्चे भी छीन लेंगे और तुम्हें मार भी देंगे मेरी योगी जी से विनती है की मुझको न्याय मिले मुझे मेरे बच्चे ना लिए जाए मेरी बहुत विनती है