75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 250 किलो लहन किया नष्ट
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आबकारी अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार, के आदेश के अनुपालन मे आज दिनाक21.09.2024 को ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर -2 श्याम कुमार गुप्ता और आबकारी निरीक्षक कैम्पियरगंज एस एन वर्मा आबकारी निरीक्षक अजय सिंह आबकारी निरीक्षक शंकर लाल आबकारी निरीक्षक सुखदेव प्रसाद और प्रवर्तन की संयुक्त टीम द्वारा थाना राजघाट के अमूर तानी चकरा आयुअल में दबिश दी गई तथा दबिश कुल में 75लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 4 भट्टियों को तोड़ा गया तथा 250 किलो लहन मौके पर नष्ट करते हुए सुसंगत धाराओ में कुल 02अभियोग पंजीकृत किया गया।