हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच दिनांक 16.03.2024 से व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 76 महिला व पुरुष उप निरीक्षक गण का व्यवहारिक प्रशिक्षण 06 माह पूर्ण होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी कर उनका फीडबैक लिया गया था। फीडबैक के दौरान यह पाया गया कि उपनिरीक्षक गण की साइबर अपराध एवं सर्विलांस तकनीक के सम्बन्ध में जानकारी अद्यतन नहीं है। वर्तमान परिवेश में बढ़ते साइबर अपराध के दृष्टिगत ऐसे अपराध के नियंत्रण, अनुसंधान एवम आम जनमानस में जागरूकता आदि तथा अन्य अपराधों के नियंत्रण, अन्वेषण में सर्विलांस की महत्त्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 19.09.2024 से पुलिस लाइन सभागार में प्रारंभ पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें साइबर अपराध के नियंत्रण, अनुसंधान एवं साइबर जागरूकता के दृष्टिगत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । कार्यशाला में पुलिस विभाग से व अन्य साइबर/ सर्विलांस विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है, जो उपनिरीक्षकगण को आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे जिससे उपनिरीक्षकगण साइबर अपराध से सम्बन्धित आई.टी. एक्ट की विभिन्न धाराओं, सर्विलांस अन्वेषण तकनीक आदि से परिचित हो सकें एवं इसके माध्यम से दक्षतापूर्वक आपराधिक मामलों का समाधान करने में सक्षम हो सकें।