हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
तहसील गुन्नौर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने तहसील परिसर का भी किया निरीक्षण
तहसील परिसर में स्थित जर्जर भवनों का मूल्यांकन कराते हुए कराया जाए ध्वस्तीकरण.. जिलाधिकारी
उपजिलाधिकारी को दिए निर्देश तहसील को बनायें एक आदर्श तहसील
संभल (बहजोई) 9 सितंबर 2024
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में तहसील गुन्नौर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।
आज तहसील गुन्नौर में कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 7 शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु 10 से 12 टीमें मौके पर भेजी गयीं जो शीघ्र ही शिकायतों का निस्तारण करेंगी। चकबंदी अधिकारी को भी शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में प्लास्टिक बोतल का प्रयोग ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील परिसर के कमरों की छतों की साफ सफाई करायी जाए। तहसील परिसर के भवनों पर वाटर प्रूफ पेंट कराना सुनिश्चित करें। तहसील परिसर में जो भवन जर्जर हो गये हैं उनको मूल्यांकन कराते हुए ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिए। तहसील को एक आदर्श तहसील बनाने के भी निर्देश दिए तथा तहसील परिसर की दीवार तथा गेट के बाहर के स्थान को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसअवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपजिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया एवं निधि पटेल तथा तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।