हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में होने वाले आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी/बारावफात को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी/ थानाध्यक्ष द्वारा थाना परिसर एवं थाना क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों / ग्राम प्रधान/ धर्मगुरुओं एवं ग्राम प्रहरियों के साथ पीस कमेटी/ बैठक कर थाना क्षेत्र में आपराधिक तत्वो पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई।
थाना क्षेत्र के चिन्हित संवेदनशील स्थानो में पीस कमेटी/ बैठक कर सोशल मीडिया पर अफवाहों की रोकथाम करने , सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने तथा यदि सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी आदि के प्रति जागरुक किया जा रहा है।