मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 10 सितम्बर 2024*
जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे द्वारा विभाग से संबंधित प्रगति के विषय में बिंदु बार जिलाधिकारी को अवगत कराया। अंत्येष्टि स्थल को लेकर जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर निर्देशित किया । बहुउद्देशीय पंचायत भवन एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान पर भी चर्चा की गई ।
स्वच्छता ही सेवा को लेकर भी चर्चा की गई जिलाधिकारी ने कहा कि इसको एक अभियान के रूप में लिया जाए नगर पालिका परिषद संभल के अधिशासी अधिकारी डॉ मणि भूषण तिवारी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान से संबंधित प्रमुख जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान 2017 से शुरू हुआ था और इसकी थीम प्रति वर्ष बदलती रही है 2024 में इसकी थीम स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता है उन्होंने बताया कि अभियान 14 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर तक चलेगा इसमें प्रमुख बिंदु स्वच्छता की भागीदारी ,संपूर्ण स्वच्छता एवं सफाई मित्र हैं इसके अंतर्गत स्वच्छता शपथ, सार्वजनिक कार्यशाला, मैराथन, साइकिल मैराथन, मानव श्रृंखला आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। स्वच्छता की भागीदारी में मुख्य घटक लक्षित ईकाई, ब्लैक स्पॉट अर्थात आमतौर पर उपेक्षित कचरा स्थल को लेकर भी चर्चा की गई । स्वच्छता कर्मियों के लिए सफाई मित्र ,सुरक्षा शिविर ,गरिमा शिविर के विषय में भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए टोल फ्री नंबर जारी करने के लिए निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लैक स्पॉट पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।
14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छता ही सेवा अभियान में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 17 दिन तक चलने वाले इस स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रत्येक प्रत्येक दिन अर्थात 17 दिन ग्राम चौपाल अर्थात 17 गांव में 17 चौपाल लगाई जाएं तथा स्वच्छता की भागीदारी में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हो कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान से संबंधित टोल फ्री नंबर की एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की जाए सफाई मित्र सुरक्षा के लिए मेडिकल शिविर भी लगाए जाएं।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज बिश्नोई को निर्देशित करते हुए कहा कि इस माह जनपद के 16 पीएम श्री विद्यालयों में बच्चों के हेल्थ कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए तथा 2 अक्टूबर को 16 पीएम श्री स्कूलों के 16 बच्चों को हेल्थ कार्ड वितरण किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 17 दिन के अभियान में 17 स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएं और यह शिविर सभी नगर निकाय और ब्लॉकों में लगाना सुनिश्चित करें। एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के 16 पीएम श्री विद्यालयों के बच्चों की डिजिटल गुल्लक के अंतर्गत खाता खुलवाया जाए। सफाई मित्रों को आई कार्ड एवं वर्दी तथा मेडिकल चेकअप तथा शासन की योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में स्वच्छता मंत्री भी बनाए जाएं और स्वच्छता से संबंधित रैली भी मनरेगा श्रमिक, आशा आंगनबाड़ी आदि के द्वारा निकाली जाए 17 दिन में 17 रैलियां निकाली जाएं तथा इसमें विभागों के दिन निर्धारित किया जाए किस विभाग द्वारा किस दिन रैली निकाली जाएगी। इस अभियान से आध्यात्मिक संगठनों ,रोटरी क्लब युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र स्काउट गाइड सामाजिक संगठन आदि एवं एनजीओ आदि को भी जोड़ा जाए। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता की सेवा अभियान के अंतर्गत गांव में अच्छा कार्य करना सुनिश्चित करें। स्वच्छता ही सेवा अभियान के ब्रांड एंबेसडर को लेकर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत हाथ में स्वच्छता बैंड भी धारण करें। जिलाधिकारी ने पीएम श्री विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंचायत सहायकों की उपस्थिति को लेकर भी चर्चा की गई और जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत कार्यालय में सुबह दो घंटे अर्थात प्रात 10 से 12 एवं शाम को 3 से 5 उपस्थित रहेंगे तथा अन्य समय में क्षेत्र में रहेंगे। 5 वे वित्त आयोग को लेकर भी चर्चा की। पीएम श्री विद्यालयों में अच्छी गुणवत्ता के कार्य करने को संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए यूजर चार्ज, सामुदायिक शौचालय , पुस्तकालयों को लेकर भी चर्चा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज विश्नोई, एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।