सड़को पर अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ निरंतर कार्यवाही होती रहेगी- शशिभूषण राय इंस्पेक्टर गोरखनाथ
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के बाद गोरखनाथ पुलिस अब अपराध और अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान तेज़ कर दिया है साथ ही अवैध अतिक्रमण और वाहन चेकिंग अभियान की कार्यवाही को भी तेज कर दिया है एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश और सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने एक तरफ जहां पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस के बीच पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवाया तो वही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सड़कों पर से अवैध अतिक्रमण भी हटवाया। गोरखनाथ थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ आज गोरखनाथ थाना क्षेत्र के गोरखनाथ रोड, लेबर चौराहा, कौडियाहवा मोड़, विकास नगर, रामनगर दस नम्बर बोरिंग आदि इलाको में पैदल गश्त किया पैदल गश्त के दौरान सड़को पर अवैध ठेला खोमचा आदि लगाकर अतिक्रमण करने वालो को सख्त चेतावनी दिया कि तत्काल सड़क से अवैध अतिक्रमण हटा ले अन्यथा कार्यवाही की जाएगी लोगो ने फिलहाल सड़क से अवैध अतिक्रमण को हटा लिया है वही पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने तमाम दुकानदारों से बातचीत भी किया किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी होने पर फौरन पुलिस को सूचना देने की बात कही साथ ही जिन दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे नही लगे थे उन दुकानदारों से कहा गया कि आप सभी लोग जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे को लगवा ले ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके गोरखनाथ पुलिस जिस तरह से सतर्क है सजग है और आमजनमानस के बीच पहुँच रही है लोगो मे भी इस बात की खुशी है कि पुलिस जनता के बीच पहुँच कर पुलिस और पब्लिक के रिश्ते को मजबूत कर रही है।