पैदल गश्त करके कराया सुरक्षा का एहसास
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना कोतवाली आगामी त्यौहार बारावफात जुलूस एवं श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने नगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह नखास पुलिस चौकी इंचार्ज सुशील कुमार वरिष्ठ उपरीक्षक अरविंद राय समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।साथ ही जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया।