हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 11 सितम्बर 2024*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में राजस्व/ चकबंदी विभाग एवं नगर विकास की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग तथा राजस्व वादों पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र दायरे से अधिक निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए ।
धारा 80,धारा 24,तथा धारा 34 , धारा 67 पर चर्चा की गयी संबंधित को निर्देशित किया। चकबंदी विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवशेष वाद कम बचें यह सुनिश्चित किया जाए। फसली खसरा पडताल पर भी चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कर करेत्तर की समीक्षा की गयी स्टाम्प, आबकारी, परिवहन, वानिकी, खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति पर चर्चा की। आरसी की समीक्षा में विद्युत विभाग एवं वाणिज्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए वाणिज्य विभाग को अभियान चलाते हुए वसूली बढाने के निर्देश दिए। नगर निकाय की समीक्षा करते हुए घरों के सर्वे को लेकर निर्देशित किया।
प्रवर्तन की समीक्षा करते हुए राज्य कर ,परिवहन, वाट माप, खाद्य विभाग, को निर्देशित किया। मंडी सचिवों को मंडी शुल्क तथा मंडी मार्गों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र,भू आवंटन पट्टा, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष पर भी चर्चा की गयी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के विषय में जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तथा नगरीय क्षेत्रों में 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलेगा।समस्त विभाग इसमें सहयोगी बनें।
इसके उपरांत विद्युत विभाग की समीक्षा की गई सीएम डैशबोर्ड , विद्युत चोरी पर चर्चा की गई जिला अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए एक योजना तैयार करें। ट्रांसफार्मर खराबी, विद्युत बकाया को लेकर भी चर्चा की गई । जिलाधिकारी ने पीएम श्री विद्यालय में सोलर सिस्टम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए निवेश मित्र, झटपट पोर्टल बिलिंग ,लाइन लॉस आदि को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की चल-अचल संपत्ति का फीडिंग मानव संपदा पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी उप जिलाधिकारी सम्भल विनय कुमार मिश्रा,डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू एवं आनंद कटारिया,वंदना मिश्रा तथा निधि पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।