हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 11 सितंबर 2024*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई का निरीक्षण किया।
जिसमें जिलाधिकारी ने बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता को चेैक किया और जिलाधिकारी ने बच्चों से अच्छे-अच्छे सुझाव जाने और जिन बच्चों ने अच्छे-अच्छे सुझाव दिए उनको जिलाधिकारी ने एक-एक पुस्तक वितरण की।
जिलाधिकारी ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के अंतर्गत संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक एवं बच्चे साथ में मिलकर साफ-सफाई करें।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय के शौचालय एवं बच्चों के आवास का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने शौचालय में लीकेज को लेकर विधालय की छत का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि छत पर जो खराब सामान है उसको हटाया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आर्किटेक्ट को बुलाकर विधालय एवं विधालय के मैदान का नक्शा बनवाएं।
जिलाधिकारी ने विधालय के आधारभूत सुविधाओं को चैक किया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि विधालय के मैदानों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित लेखपाल एवं अधिशासी अधिकारी तथा पुलिस बल के साथ विद्यालय के जिस द्वार पर अतिक्रमण किया गया है उसको प्रत्येक दशा में हटवाया जाए।
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में स्टेशनरी एवं आधारभूत सुविधाओं को चैक करते हुए जो कमी पाई गई उसको लेकर जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर बालिका शिक्षा रंजना राजपूत पर नाराजगी व्यक्त की एवं सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बच्चों के स्टेशनरी एवं आधारभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी ना रहे इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा कार्यालय की मुख्य द्वार पर अतिक्रमण को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टेशन रोड पर जो भी अतिक्रमण है उसकी प्रत्येक दशा में हटाया जाए।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया। और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बेसिक शिक्षा कार्यालय के परिसर में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र बहजोई में चल रहे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों एवं शिक्षा मित्रों का ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद को 31 अक्टूबर तक कैसे निपुण बनाना है उसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय बहजोई को नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई ने गोद लिया है जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय बनाना है और उन्होंने बताया कि शासन द्वारा उत्तर प्रदेश में महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है उसके अंतर्गत विद्यालयों ठीक कराया जाएगा।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल ,बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।