ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08.09.2024 को शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर क्षेत्र में जागरूकता/चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में ओवर स्पीड में चल रहे 52 वाहनों का चालान आईटीएमएस के द्वारा किया गया व मदिरा का सेवन कर वाहन चला रहे 06 वाहन चालकों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 624 वाहनों का चालान विभिन्न धाराओ में किया गया व शमन शुल्क रू० 35500/- जुर्माना वसूल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया।