हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 02 सितम्बर 2024*
आज जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखण्ड बनिया खेड़ा के पी. एम. श्री स्कूल संविलियन विद्यालय भुलावई का निरीक्षण किया सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत तारों को अंडरग्राउंड कराया जाए तथा खिड़की एवं दरवाजे को भी परिवर्तित कराया जाए। जिलाधिकारी ने हैंडपंप रिवोर को लेकर भी निर्देशित किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए जर्जर शौचालयों को ध्वस्तीकरण कराते हुए वहां पोषण वाटिका बनाना सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय की चहारदीवारी को 7 फीट ऊंचा करने के भी निर्देश दिए। विद्यालय में बाला पेंटिंग कराने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने विद्यालय में सोकपिट तैयार कराने को लिए भी निर्देशित किया। मिड डे मील खाने हेतु बच्चों के लिए एक शेड बनाने के लिए भी संबंधित को निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में विद्यालय के पास स्थित तालाब की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। प्रधान अध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी डिजिटल रजिस्टर ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करें। प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा निपुण में सहयोग न करने पर जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित अध्यापको पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कॉपियां जांचने पर भी संज्ञान में आया की कॉपियां त्रुटि पूर्ण जांची गई हैं अतः संबंधित अध्यापकों का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश भी दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पी. एम. श्री स्कूल कम्पोजिट विद्यालय आटा का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने समस्त व्यवस्थाओं को चैक किया तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के बाहर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा विद्यालय की चहारदीवारी को 7 फीट ऊंचा कराया जाए तथा बाहर सौंदर्य करण कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के मुख्य गेट को ऊंचा कराते हुए रैम्प बनायी जाए ताकि बाहर का पानी विद्यालय में ना आ सके। फुलबाड़ी की क्यारी की ईंटों को भी अच्छा पेंट कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण वाटिका को ऊपर से कवर किया जाए ताकि बंदर पोषण वाटिका को नुकसान ना पहुंचा सकें। जिलाधिकारी ने विद्यालय में पाथवे बनाने के भी निर्देश दिए तथा विद्यालय में सोकपिट को लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा ग्राम सचिव को सुरक्षा के लिए एक गेट बनवाने को भी निर्देश दिए। बाला पेंटिंग तथा विद्युत के अंडरग्राउंड तार कराने को लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा आटा स्थित आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया तथा साफ़ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा नीति आयोग के प्रमुख इंडीकेटर तथा 13 जांचों की सुविधा तथा दवाईयों की सुविधा,ई- संजीवनी, एनसीओ पोर्टल का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा,जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, विकास खंड अधिकारी बनिया खेड़ा कमल कांत एवं संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।