हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 17 सितम्बर 2024*
जिसमें अग्रणी बैंक प्रबंधक केनरा बैंक अमित बिश्नोई द्वारा बैंकों में शासन की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदन एवं प्रगति के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। सीडी रेशियो के विषय में जानकारी प्राप्त की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित बैंकों के जिला कोऑर्डिनेटर एवं प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठक में ऐजेंडा बिन्दुओं को पढ़कर आएं। बैठक में पीएम स्वनिधि के लंबित आवेदनों को लेकर भी चर्चा की गई। बीसी सखी के आवेदनों को लेकर जिलाधिकारी ने पीएनबी एवं केनरा बैंक से आये संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थियों के आवेदन लंबित नहीं रहने चाहिए भविष्य में प्रगति में सुधार किया जाए। खादी ग्राम उद्योग की प्रमुख योजनाओं पर भी चर्चा की गई प्रधानमंत्री रोजगार योजना ,मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लखपति दीदी योजना को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना में बाधा डालने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक शाखा में जाकर इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करें। मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना पर भी चर्चा की गई । पीएमजीपी, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह में 1 दिन बैंक चौपाल भी लगाई जाए जिसमें बैंक से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जा सके जिला उद्यान विभाग की योजनाओं पर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने मत्स्य चौपाल को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लगातार पिछले दो वर्षों से जनपद में नियमानुसार जिला कॉर्डिनेटर ना नियुक्त करने तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की लाभार्थी परक प्रमुख योजनाओं में रुचि ना लेने कारण एवं जनपद की संबंधित शाखाओं में लंबित आवेदनों की सूचना नहीं बता पाने के कारण बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा इंडियन ओवरसीज बैंक से आये प्रतिनिधियों को बैठक से बाहर जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण की चेक एवं मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत चेकों का वितरण तथा मुख्यमंत्री ओडीओपी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक का वितरण किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित विश्नोई, विभिन्न बैकों से आये जिला कॉर्डिनेटर एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।