हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया की हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में 02 अक्टूबर 2024 को एकमा थाना द्वारा आसूचना संकलन के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 02 युवक हथियार लेकर छितरबलिया बगीचा में राजीव सिंह के पोखर के पास है । उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए छितरबलिया बगीचा स्थित राजीव सिंह के पोखर के पास पहुँचकर दोनों युवकों की हिरासत में लेकर तलाशी ली गई एवं पूछताछ की गई । इस क्रम में 01 देशी कट्टा जब्त कर अभियुक्त 1. मुन्ना अंसारी, पे०- नसीम अंसारी, साकिन - लहमरी, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण 2. निषाद अंसारी, पे०- सनऊर अंसारी, साकिनलहमरी, थाना दाउदपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में एकमा थाना काण्ड संख्या- 353/24, दिनांक 02.10.2024, धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।