हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई गयी।
महोदय द्वारा उनके जीवन के विषय पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके सत्य/ अहिंसा के विचारों को ध्यातव्य कराया गया कि उन्होंने सभी धर्मों को एकसमान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरुषों एवं महिलाओं को बराबर का दर्जा देने पर जोर दिया तथा गाँधी जी के विचारों के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया था। गांधी जयंती के रूप में उनका जन्मदिन मनाकर हम सब राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।
तत्पश्चात महोदय द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया।
इस शुभ अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय, क्षेत्राधिकारी लाइन/ललिया श्रीमती ज्योति श्री, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन) डॅा0 जितेन्द्र कुमार, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहें।