हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
गड़खा थाना क्षेत्र के बीबीपुर निजी बैंक के ऑफिस से चार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल कर्मियों से मारपीट करते हुए चार लाख रूपये लूटी ली गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही निवासी राम इकबाल यादव के पुत्र इन्द्रमणि कुमार ने गड़खा थाने में आवेदन दिया। जिसमें कहाकि मैं पाटलिपुत्रों लॉजिस्टिक में टी एल के पद पर कार्यरत हूँ, गड़खा बीबीपुर कम्पनी के स्टोर रूम बुधवार करीब रात्रि 8:30 बजे मैं तथा अन्य कर्मी उक्त स्टोर रूम पर कार्य कर रहे थे। तभी अचानक दो मोटरसाइकिल पर सवार चार नकाबपोश अपराध कर्मी अपने-अपने हाथ में देसी पिस्तौल से लैस होकर मेरे स्टोर रूम के में गेट पर तैनात गार्ड को पिस्तौल भी रहकर लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट कर गार्ड को स्टोर रूम के अंदर लेकर आ गए तथा स्टोर रूम में काम को कर रहे सभी कर्मियों को पिस्तौल का भय दिखाते हुए सभी कर्मियों से मारपीट करते हुए सभी को स्टोर रूम के एक कोने में इकट्ठा कर बैठा दिया तथा सभी की मोबाइल अज्ञात चारों अपराधी अपने पास ले लिए और कैश काउंटर के कर्मी प्रकाश कुमार को एक अपराधी कैश काउंटर पर ले जाकर चाबी मांग कर कैसे लॉकर खुलवाकर उसमें रखे कैश 3 लाख 88 हजार रुपए नगद निकाल लिए और अपने साथ लाए बैग में रख लिए एवं सभी के पॉकेट में सैलरी का पैसा जो अपने पास जेब में रखे हुए थे।पिस्तौल का भय दिखाते हुए स्टोर रूम के बाहर निकल कर पहले से खड़ा किया सड़क किनारे अपने मोटरसाइकिल पर बैठकर चले गए।अंधेरे में जिसे देख नहीं पाया। सभी कर्मियों का मोबाइल फेक पर पैसा लेकर भाग गए। पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार की शाम बताया की इस लूट कांड को लेकर सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। जो विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।