हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 8 अक्टूबर 2024*
जिलाधिकारी के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा ( कोविड एवं सामान्य) योजना , स्पॉनसरशिप योजना, तथा पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बहजोई तथा माध्यमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा से भी बालिकाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन ( परिवीक्षा) अधिकारी चन्द्र भूषण द्वारा विभाग द्वारा चलायी जाने वाली प्रमुख योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के विषय में बैठक में उपस्थित छात्राओं को जानकारी दी। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी माधवी पाण्डेय द्वारा बच्चों द्वारा पुंछे गये प्रश्न बच्चे अपने सपने कैसा पूरा कर सकते हैं तथा आईएएस एवं अन्य सेवाओं के विषय में भी बताया तथा उन्होंने कहा कि कम सुविधाएं प्राप्त करने वाला सुविधाओं के महत्व को समझता है तथा कठिन परिश्रम से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
प्रयत्न संस्थान जोकि बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूक करता है , के जिला समन्वयक गौरीशंकर चौधरी द्वारा बाल विवाह के विषय में बताया तथा बाल विवाह के कारण तथा तथा इसको रोकने के उपाय पर भी चर्चा की।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा बैठक में उपस्थित छात्राओं से उनको आगे चलकर क्या बनना है उसके विषय में जानकारी प्राप्त की तथा बालिकाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों के विषय में बताया तथा उन्होंने कहा की अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करें तथा आलस्य का त्याग करें।
जिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के कार्य पर्यवेक्षण, समन्वय, एवं क्रियान्वयन के विषय में बताया तथा कलेक्टर तथा जिला मजिस्ट्रेट एवं सामान्य प्रशासक के रूप में जिलाधिकारी की भूमिका के विषय में बताया। जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी द्वारा भी उनके क्या कार्य होते हैं उसके विषय में बैठक में उपस्थित बच्चों को जानकारी दी।
संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत बैठक में विभिन्न विद्यालय से आयीं बालिकाओं द्वारा जिलाधिकारी से विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूंछे। कक्षा 9 की छात्रा राधा द्वारा जिलाधिकारी से प्रश्न किया कि आपके मन में डीएम बनने की भावना कब जागी तथा अन्य प्रश्न भी किए। जिलाधिकारी ने पूर्व जन्म के संस्कार, प्रत्येक व्यक्ति अपनी जीवन में छात्र एवं अध्यापक की भूमिका का निर्वाहन करता है। जिलाधिकारी ने स्वार्थ के स्थान पर परार्थ, एवं सुकर्म अपनाने पर भी बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सफलता का एक ही विकल्प है हर क्षण सीखते रहना। बच्चों द्वारा आईएएस बनने के लिए विषय , अपने अंदर आत्म विश्वास कैसे विकसित करें तथा एनसीसी के लाभ, पढते समय नींद आती है आदि प्रश्न भी जिलाधिकारी से पूंछे गये। जिलाधिकारी ने बच्चों को कठिन परिश्रम करने तथा आत्म तत्व को श्रेष्ठ मानने तथा अच्छी चीजों को अपनाने पर बल देने तथा सप्त कर्म सूत्र एवं एनसीसी से राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है ,विषय में रुचि पैदा करना आदि के विषय में बच्चों को बताया। जिससे बच्चे खुश नजर आये।
जिलाधिकारी ने श्री अन्न, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ , कन्या सुमंगला योजना, लखपति दीदी, आदि के विषय में बच्चों को जानकारी दी तथा जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से बैठक में जो चर्चा की गयी उसके विषय में प्रश्न पूंछे तथा सही उत्तर देने वाले बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा पुस्तकें उपहार स्वरूप दीं गयीं। प्रयत्न संस्थान के जिला समन्वयक गौरीशंकर चौधरी द्वारा जिलाधिकारी को बाल विवाह मुक्त भारत से संबंधित पोस्टर भेंट किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्र भूषण जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, प्रयत्न संस्थान से जिला समन्वयक गौरीशंकर चौधरी एवं क्षेत्र समन्वयक फरजंद वारसी एवं विभिन्न विद्यालय से आयीं छात्राएं एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।