हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 8 अक्टूबर 2024*
बताते चलें कि सम्भल श्री विद्यालय पीएम श्री विद्यालयों के समान तैयार किए जाएंगे।अभी तक सम्भल श्री के लिए 20 विद्यालय सामने आए हैं तथा जिलाधिकारी ने कहा कि 10 अक्टूबर तक सम्भल श्री विद्यालयों में शामिल किया जा सकता है इच्छुक प्रधानाध्यापक विद्यालय को शामिल करा सकते हैं ।
सम्भल श्री के लिए प्रस्तावित विद्यालय तारापुर, जनेटा,नागलिया कठेर, प्राथमिक विद्यालय कैला देवी, कंपोजिट विद्यालय गोहत ,सिमरूआ, कंपोजिट विद्यालय जमालपुर डांडा, रजपुरा प्राथमिक विद्यालय ,कसेरुआ, यूपीएस कंपोजिट विद्यालय पंनसुखा, कम्पोजिट विद्यालय पतई कायस्थ, कंपोजिट विद्यालय सुलतानगढ़ ,मवई ढोल,रसूलपुर आदि पर चर्चा की गई जिलाधिकारी ने संभल श्री का चयन क्यों किया जा रहा है उसके विषय में संबंधित प्रधानाध्यापकों से जानकारी प्राप्त की और जिलाधिकारी ने कहा कि संभल श्री के माध्यम से आप लोग देश में शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन के वाहक बने । ऐसे शिक्षक जो स्वाध्याय करें तथा बच्चों को भी स्वाध्याय सिखाएं वह इसमें शामिल हो सकते हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि अध्यापक विद्यार्थी के शिक्षक एवं राष्ट्रीय शिक्षक बनें ताकि बच्चे आगे बढ़ सकें तथा एक आदर्श बन सकें और जिलाधिकारी ने कहा कि इन विद्यालयों के माध्यम से हम समृद्धि के ऐसे ज्ञान के टापू खड़ा करेंगे जिससे संभल के विद्यालय एक आदर्श विद्यालय बन सकें। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रधानाध्यापकों से इससे संबंधित बैठक के विषय में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि माह में एक बैठक संभल श्री के विद्यालयों की कराई जाएगी
तथा वर्चुअल माध्यम से भी एक बैठक माह में होगी। जिलाधिकारी ने सम्भल श्री विद्यालयों की वेबसाइट तैयार कराने एवं सम्भल श्री विद्यालयों के लिए प्लेटफार्म तैयार करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्भल श्री विद्यालयों से जुड़े अध्यापकों एवं संबंधित अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला विकास अधिकारी राम आशीष एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक, एवं सम्भल श्री से संबंधित प्रधानाध्यापक तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।