हम भारती न्यूज से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिर्पोटर विवेक कुमार श्रीवास्तव
आज सुबह करीब 9:30 बजे उमेश राजलानी जो नाम के वक्ति की बरगदवा जीडीए कॉम्प्लेक्स के सामने क्रेन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। क्रेन का नंबर up 53 E T 1882 ।
बताया जा रहा है ये मोबाइल पर बात करते वक्त सड़क पार कर रहे थे। मौके पर पीआरबी की पुलिस जवान और गोरखनाथ थाने से si अतुल कुमार तिवारी अपने हमराही के साथ मौके पर माजूद रहे और साथ मे विकास नगर चौकी पर तैनाथ चौकी इंचार्ज विवेक सिंह साथ मे दरोगा अंगद,अशोक कुमार यादव भी पहुंच कर लाश और क्रेन के ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया है। आगे की कारवाही की जा रही है।