हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 10 अक्टूबर 2024*
टेक होम राशन, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकरण की व्यवस्था ,हाट कुक्ड योजना, सैम मैम बच्चे तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति को लेकर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केन्द्र चंदौसी में विकासखंड वार बच्चों की उपस्थिति को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा जिन विकासखंड से पोषण पुनर्वास केन्द्र में शून्य बच्चे रहे उनसे संबंधित आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। पोषण पुनर्वास केन्द्र को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। कोई भी आंगनबाड़ी एन आर सी ( पोषण पुनर्वास केन्द्र) के संबंध में बच्चों के परिवारों की गलत काउंसलिंग ना करें इसको लेकर भी निर्देशित किया। आर बी एस के को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीएचएसएनडी सत्र को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले सप्ताह सोमवार से बुद्धवार तक सत्र को लेकर अभियान चलाया जाए । तथा जीपीएस फोटो भेजीं जाएं। जिलाधिकारी द्वारा विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सीडीपीओ रचना यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके उपरांत समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की गयी। फैमिली आईडी सामूहिक विवाह, अभ्युदय योजना, वृद्धावस्था पेंशन राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ , छात्रवृत्ति वितरण, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय को लेकर जानकारी प्राप्त की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश पंजीकरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज विश्नोई, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम जिला समाज कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पांडे जिला अल्पसंख्यक अधिकारी दिलीप कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस महेश कुमार एवं सीडीपीओ रचना यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।