हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 10 अक्टूबर 2024*
आगामी त्यौहारों,दशहरा,दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह तथा मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज जी एवं जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया तथा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा सम्भल में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च चौधरी सराय चौकी से मनोकामना रोड़ कल्कि मंदिर होते हुए रामलीला मैदान ,सर्थल चौक, शंकर चौक छंगामल की कोठी होते हुए कोतवाली पर समाप्त हुआ। मंडलायुक्त मुरादाबाद ने कहा कि आगामी दशहरा तथा दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत कोई अप्रिय स्थिति ना पैदा हो सभी लोग सौहार्दपूर्ण रुप से त्यौहारों को मनायें किसी के साथ किसी का वैमनस्य पैदा ना हो लोगों में विश्वास एवं भरोसा बढ़ सके उसके लिए आज यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। डीआईजी मुरादाबाद ने कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से जनता की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं । असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। जनता में सुरक्षा का विश्वास जगाने के लिए पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया,पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द,उप जिलाधिकारी सम्भल विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सम्भल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डॉ मणिभूषण तिवारी एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।