हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी द्वारा प्रचार वाहन को आज दिनांक 17.10.2024 को प्रातः 10.15 बजे हरी झंडी दिखायी गयी। प्रचार वाहन को समस्त आवासीय क्षेत्रों में घुमाया जायेगा, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में दिनांक 14.12.2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार हो सके। उक्त अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश, संभल स्थित चंदौसी/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी, श्रीमती कमलेश कच्छल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, संभल स्थित चंदौसी, श्री वीर कनेडी लाल, अपर सत्र न्यायाधीश, रेप केसेज एण्ड पॉक्सो एक्ट, संभल स्थित चंदौसी, श्री निर्भय नारायण राय, अपर सत्र न्यायाधीश, चंदौसी, श्रीमती आरती फौजदार, अपर सत्र न्यायाधीश, एस.सी.एस.टी. एक्ट, संभल स्थित चंदौसी, श्रीमती रागिनी, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संभल स्थित चंदौसी, श्री मती अर्चना सिंह-प्रथम, सिविल जज (सी.डि.)/ ए.सी.जे.एम., चंदौसी, श्री मनोज यादव, सिविल जज (जू.डि.) सम्भल स्थित चंदौसी, श्री मती अक्षिता मिश्रा, सिविल जज (जू.डि.)/ न्यायिक मजिस्ट्रेट, सम्भल स्थित चंदौसी, श्रीमती दिव्या गर्ग, सिविल जज (जू.डि.)/एफ.टी., सी., सम्भल स्थित चंदौसी, सुश्री दिव्या चिंडालिया एवं बार एसोसिएशन चंदौसी के अध्यक्ष श्री नजर कुरैशी आदि उपस्थित रहे।