हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना तुलसीपुर आज दिनांक 11.10.2024 को शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राकेश सिंह द्वारा थाना तुलसीपुर क्षेत्रांतर्गत, उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनंदन राय थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा थाना रेहरा बाजार क्षेत्रांतर्गत प्रतिमा विसर्जन स्थलों का भौतिक/स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर विसर्जन रूट, यातायात व्यवस्था व विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई, लाइट की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने व विसर्जन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेडिकल, गोताखोर टीम आदि की व्यवस्था हेतु संंबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया।