हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा थाना कप्तानगंज का दिनांक 11/10/2024 को औचक निरीक्षण किया गया | अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना कार्यालय, भोजनालय, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, सी0सी0टी0एन0एस0 कार्यालय आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के उचित रख-रखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आदेशित किया गया दुर्गा नवरात्रि पर्व, आगामी अन्य पर्वों दशहरा, दीपावली, छठ आदि को सकुशल संपन्न कराने एवम् जनपद में अपराध नियंत्रण/ शांति व सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शासन-प्रशासन से प्राप्त आदेश-निर्देशों के संबंध में अवगत कराते हुए उनके पालन करने के लिए निर्देशित किया गया ।
पीआरवी कर्मियों की चेकिंग करते हुए सभी को अपने अपने ड्यूटी स्थल पर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु, पांडाल के आस पास सुरक्षा संबंधित उपकरण/वस्तुओं, निर्धारित मानक के अनुसार डीजे बजाने आदि के संबंध में ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।